---Advertisement---

गुमला: अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में वनभोज सह विचार विमर्श बैठक सम्पन्न

On: May 9, 2024 1:00 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गुमला: बुधवार को दोपहर 12.00 बजे गुमला जिला रायडीह प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत,+पो, कोब्जा के राजस्व ग्राम रमजा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक विशेष बैठक तथा वन भोज (पिकनीक) का आयोजन किया गया था।

इस बैठक में मुख्य रुप से अतिथि माननीय श्री राम प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी, प्रान्त संगठन मंत्री, सहः अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद संरक्षक, प्रान्त (छ,ग,) विशिष्ठ अतिथी, श्री ओम प्रकाश साय, प्रदेश अध्यक्ष, पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रान्त (छ,ग,) अतिथी, श्री मति, शीला उरांव, वर्तमान प्रत्याशी लोहरदगा लोक सभा छेत्र के श्री समिर उरांव, के बड़ी बहन, भारतीय जनता पार्टी, श्री मिशिर कुजूर, महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, गुमला, श्री रामप्रताप, सिंह, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद, प्रान्त झारखण्ड, श्री हीरा प्रसाद सिंह, प्रदेश  उपाध्यक्ष, प्रान्त झारखण्ड, श्री जगेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष, जिला गुमला, श्री बुधनाथ सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड रायडीह, श्री सुरेन्द्र सिंह, प्रखण्ड सचिव, प्रखण्ड रायडीह,  श्री शिवशंकर सिंह, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत कोब्जा, श्री अशोक सिंह, जिला सत्संग प्रमुख, (पूर्णकालिक कार्य क्रता) सहः चैनपुर, जारी, प्रखण्ड पालक, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, जिला गुमला, श्री गणेश सिंह, कथा जागरण प्रमुख, वनवासी कल्याण केन्द्र गुमला, श्री दुर्गाप्रसाद सिंह, नगर उपाध्यक्ष गुमला,श्री मति मामता सोरेंग प्रमुख महोदया, प्रखण्ड रायडीह, श्री मति तारामनी सोरेंग मुखिया, ग्राम पंचायत कोब्जा, श्री बिसु सोरेंग, संरक्षक, श्री हरिनाथ सिंह, धर्मजित सिंह, दृगपाल सिंह, हरिगणेश सिंह, सदस्य, फलिन्द्र सिंह, भीम सिंह, हरिनारायण सिंह, सत्यनारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, बृन्दावती देवी, संगीता देवी, पुष्पा देवी, बलराम सिंह गीता देवी, तथा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।


मुख्य अतिथियों के द्वारा विर सहिद मुण्डल सिंह, विर सहिद, वक्खतर साय, के तस्वीर को पुष्पांजलि कर दिप प्रज्वलित कर के कार्य क्रम को शुभारंभ किया गया।


सभा को संबोधित करते हुवे श्री रामप्रताप सिंह ने कहा कि अभी अगामी 13, मई को चौथा चरन का मतदान होना है, पहले मतदान, उसके पश्चात जलपान, अबकी बार, फिर से मोदी सरकार,  लोक सभा छेत्र लोहरदगा, के कर्मठ एवं जुझारु प्रत्याशी श्री समिर उरांव जी को क्रमांक 02, में कमल फुल छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनावें तथा केन्द्र में माननीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को फिर से प्रधान मंत्री बनाना है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now