---Advertisement---

बंपर लॉटरी ने बदल दी किस्मत: 5 दिन बाद मिला 11 करोड़ का विजेता, सब्जी बेचकर चलाता था गुजारा; अपने दोस्त को देगा एक करोड़

On: November 4, 2025 7:00 PM
---Advertisement---

चंडीगढ़/जयपुर: पंजाब सरकार की बंपर लॉटरी ने एक साधारण इंसान की ज़िंदगी बदल दी। हैरत की बात यह रही कि जिस व्यक्ति की किस्मत में 11 करोड़ रुपये लिखे थे, वह इनाम घोषित होने के बाद कई दिनों तक लापता रहा। अधिकारियों को आशंका थी कि यदि 25 दिनों के भीतर कोई दावा नहीं किया गया तो यह पूरी राशि सरकार के खाते में चली जाएगी। एजेंसी के लोग भी लगातार विजेता की तलाश में जुटे थे।

आखिरकार करीब पांच दिनों की खोजबीन के बाद करोड़पति विजेता का पता चल गया। यह खुशकिस्मत व्यक्ति राजस्थान की राजधानी जयपुर के कठपुतली गांव का रहने वाला अमित सेहरा निकला, जो गांव-गांव घूमकर सब्जियां बेचकर अपना परिवार पालता है। बुधवार को अमित अपने पूरे परिवार, पत्नी और दो बच्चों के साथ चंडीगढ़ पहुंचा और इनाम का दावा किया।

बठिंडा में खरीदी थी टिकट

अमित सेहरा ने बताया कि वह किसी काम से बठिंडा गया था और वहीं पर उसने पंजाब बंपर लॉटरी की दो टिकटें खरीदी थीं। एक टिकट अपने नाम से और दूसरी अपनी पत्नी के नाम से। किस्मत का करिश्मा देखिए, उसकी पत्नी वाली टिकट पर भी 1,000 रुपये का इनाम निकला, यानी कुल इनाम 11 करोड़ 1,000 रुपये।

दोस्त से किया वादा निभाया

अमित की कहानी सिर्फ किस्मत बदलने तक सीमित नहीं, बल्कि दोस्ती की भी मिसाल है। उसने बताया कि लॉटरी खरीदते समय उसने अपने दोस्त मुकेश से वादा किया था कि अगर वह जीत गया तो इनाम में से 1 करोड़ रुपये उसकी बेटियों के नाम करेगा और अब वह वादा पूरा करने जा रहा है।

मुकेश ने भावुक होते हुए कहा, “अमित ने कहा था कि अगर मैं जीत गया तो 1 करोड़ तुम्हारी बेटियों के लिए, और आज वह प्यार और भरोसा निभा रहा है। भगवान सबको ऐसा दोस्त दे। हमारा रिश्ता सिर्फ दोस्ती नहीं, भाईचारा है और हमेशा रहेगा।”

सोचा भी नहीं था इतना बड़ा तोहफ़ा मिलेगा

अमित ने पंजाब सरकार और लॉटरी विभाग का आभार जताते हुए कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी किस्मत इतनी जल्दी बदल जाएगी। अब वह अपने परिवार की बेहतर ज़िंदगी, बच्चों की पढ़ाई, और कुछ सामाजिक कार्यों में धन लगाने की योजना बना रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now