हरियाणा: बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या, दो घायल
अंबाला: हरियाणा के अंबाला में बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर देने से हड़कंप मच गया है। अज्ञात हमलावरों की गोली से उनके दो साथी भी घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि हरविलास रज्जुमाजरा अपनी गाड़ी में सवार होकर आहलूवालिया पार्क के पास से गुजर रहे थे और इस दौरान हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमले के पीछे किसका हाथ है और क्यों किया गया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर वैक्टेश गर्ग का हाथ हो सकता है। घायलों को चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -