गढ़वा: भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की अध्यक्षता में चिनियां मेराल से सैकड़ों लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थामा। पूर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने शामिल होनेवाले लोगों माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पुर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़़वा रंका विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड में लोग झामुमो छोड़ रहें हैं ꫰ उन्होंने कहा कि आम जनता झामुमो सरकार में त्राहिमाम कर रहा है, युवाओं में काफी आक्रोश है गरीब जनता को राशन पेंशन आवास तक नहीं मिल रहा है ꫰ आयुष्मान भारत योजना गढ़वा जिला में बंद कर दिया गया है ꫰ गरीब आदमी पैसे के अभाव में दम तोड़ रहा है, लेकिन सत्तासीन झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक सिर्फ अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है गढ़़वा जिला से बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हो रहा है झामुमो ने बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार देने के नाम पर युवाओं से ठगकर वोट लिया और उसके बाद युवाओं को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से ही गढ़़वा का विकास हो सकता है गढ़़वा पुरी तरह से माफिया गुंडाराज ईस्ट इंडिया कंपनी के चंगुल में फंस चुका है ꫰
मौके पर भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सह गढ़वा जिला प्रभारी अमित सिंह, संतोष दूबे रामाशीष तिवारी, बबलू पटवा, उमेश कश्यप, विवेकानंद तिवारी भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे, सुप्रित केशरी, प्रभात तिवारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे ꫰ शामिल होने वाले में मुख्य रूप से सुरज यादव, हरि भुईयां, लक्ष्मी चौधरी, पंकज राम, ब्रजेश चौधरी, बिनोद चौधरी, विष्णु चौधरी, मंजय राम, हरिलाल चौधरी, बीरेंद्र राम, अंकित तिवारी, यमुना चौधरी, अंकित पाण्डेय, शर्मीला देवी, विमला सिंह, लगन सिंह, शिवनाथ सिंह, बलराम सिंह, मुंद्रिका सिंह, संतोष विश्वकर्मा, दशरथ यादव, बिरेन्द्र सिंह सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल हुए। शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि गढ़़वा रंका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो का पांव उखड़ चुका है चारों तरफ सिर्फ भाजपा का लहर है।