गढ़वा :- माझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी, ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ गढ़वा जिला अध्यक्ष सह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मारुतिनंदन सोनी ने नवनियुक्त थाना प्रभारी विबेक कुमार पंडित को बुक्के, अंगवस्त्र एवम राधा कृष्ण का तस्बीर देकर सम्मानित किया।
वहीं पर उपस्थित लोगों ने भी बुक्के, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।वहीं नवनियुक्त थाना प्रभारी विबेक कुमार पंडित ने सभी लोगो को आभार जताया।मौके पर धर्मेंद्र पांडे,पपु जयशवाल, खुशी जयशवाल, नीरज कमलापुरी,शिसंकर कमलापुरी, सत्यम जयशवाल
तथा अन्य कई लोग उपस्थित थे।