बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर 2 पैन कार्ड और तीन वोटर आईडी, खुलासे पर उठे सवाल

ख़बर को शेयर करें।

रांची: बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर दो पैन परमानेंट एकाउंट नंबर कार्ड हैं। दोनों ही पैन कार्ड (C92A और (C18E) में पिता का नाम अलग-अलग है। गुरूग्राम में बने पैन कार्ड में पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह लिखा है वहीं 2010 में रामगढ़ से भी एक पैन कार्ड बना, जिसमें पिता के कॉलम में संग्राम सिंह दर्ज है। विधायक ने अपने चुनावी हलफनामे में जीवन साथ-पति के कॉलम के नाम के सामने संग्राम सिंह लिखा है।

चुनावी शपथ पत्र में उन्होने जो पैन कार्ड दिया है, वह रामगढ़ से बना है और इस कार्ड में पिता का नाम है, वही नाम चुनावी शपथ पत्र में पति का हो गया है। दोनों ही पैन कार्ड में जन्म तिथि 19-06-1984 अंकित है। आयकर अधिनियम के तहत पैन कार्ड में पति का नाम दर्ज करने का प्रावधान नहीं है। पैन कार्ड में हमेशा धारक को अपने पिता का ही नाम लिखना होता है। पैन कार्ड बनावाने से पूर्व भरे जाने वाले फॉर्म में भी कहीं पति का कॉलम नहीं होता है। इधर दोनों पैन कार्ड पर श्वेता सिंह का नाम भी दो तरह से लिखा है। एक पैन कार्ड पर नाम SHWETA SINGH लिखा है, दूसरे कार्ड पर SHWETTA A लिखा है।

श्वेता सिंह के नाम के तीन वोटर कार्ड दिख रहे है। बोकारो विधानसभा क्षेत्र के वोटर आइडी, जिसमें श्वेता सिंह के नाम का उल्लेख है, उसमें अभिभावक या पति के कॉलम में संग्राम सिंह के नाम का उल्लेख है, इसमें उम्र 30 वर्ष बतायी गयी है, श्वेता सिंह के नाम से ही एक दूसरा वोटर आइडी बिहार के जमुई से जारी किया गया है, जमुई के झाझा विधानसभा के लिए जारी इस चुनाव पहचान पत्र में अभिभावक-पिता के कॉलम के सामने दिनेश कुमार सिंह दर्ज है। इस वोटर आइडी में श्वेता सिंह नाम की महिला की उम्र 43 वर्ष बतायी गयी है। एक वोटर आइडी में पति के नाम के आगे डॉक्टर लिखा है, इसमें डॉ संग्राम सिंह लिखा गया है। यह जांच का विषय है कि तीनों वोटर आइडी विधायक के ही हैं या किसी दूसरे के है।

विधायक श्वेता सिंह बीमार है, पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका इलाज बेंगलुरू के अस्पताल में चल रहा है। इस खबर के बारे में श्वेता सिंह की जगह उनके पति का पक्ष सामने आया है। उनके पति संग्राम सिंह ने कहा है कि विधायक के नाम पर एक ही पैन कार्ड है। इसमें गलती से पिता की जगह पति का नाम लिखा गया है। पहले पति का नाम लिखने का प्रावधान था, इसे सुधार लिया जायेगा। उन्होने बताया कि विधायक के पिता का नाम दिनेश सिंह है, दूसरा कोई पैन कार्ड है, तो दिखवा लेता हूं, इसका इस्तेमाल कही नहीं हुआ है। झारखंड के पैन का ही इस्तेमाल होता है। तीन-तीन वोटर कार्ड के संबंध में उन्होने कहा कि पता नहीं ये कैसे हो रहा है। पहले भी यह मामला हम लोगों के संज्ञान में आया था, लेकिन पता नहीं कौन हर बार बदमाशी से बनवा लेता ह। यह पूछने पर कि कोई कैसे बना लेगा, संबंधित दस्तावेज कहां से लायेगा, विधायक पति संग्राम सिंह का कहना था कि विधायक का आधार कार्ड सब पब्लिक डोमेन में होता है, कोई बनवा लेता होगा, इसे ठीक करना होगा।

श्वेता सिंह वर्तमान में बोकारो से विधायक है। वे बिहार के जमुई जिले की रहने वाली है। इनका नाता बिहार के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत दिग्विजय सिंह के परिवार से है। श्वेता सिंह की शादी झारखंड के पूर्व मंत्री और वनांचल आंदोलनकारी समरेश सिंह के बेटे संग्राम सिंह से हुई है। श्वेता सिंह पहली बार 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर आई है। वो इससे पहले 2019 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी थी लेकिन उसमें उन्हे हार का सामना करना पड़ा था।

Video thumbnail
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चमत्कार, विमान का लोहा तक गल गया, लेकिन मलबे से सुरक्षित मिली भगवद् गीता
01:27
Video thumbnail
और थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग
01:08
Video thumbnail
ओडिशा से आकर प्रेमी के घर रह रही युवती से मारपीट, रेस्क्यू करने पहुंची गढ़वा पुलिस पर हमला!
02:55
Video thumbnail
इजराइल की ईरान के परमाणु ठिकानों पर स्ट्राइक, दहलाया, बैकफुट पर ईरान ,इमरजेंसी घोषित ,एयरस्पेस बंद
08:19
Video thumbnail
पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री का गर्म जोशी से किया गया स्वागत
00:39
Video thumbnail
पलामू प्रमंडल की भाषाओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों? पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही बोले....!
01:29
Video thumbnail
रांची में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीटा, होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल
01:48
Video thumbnail
धरती आबा को श्रद्धा सुमन: गढ़वा में मनाई गई बिरसा मुंडा की 124वीं पुण्यतिथि
02:32
Video thumbnail
मैं भी यहीं रहना चाहता हूं...कब्र के सामने फूट-फूट कर रोया पिता; वीडियो देखकर रो देंगे आप भी
02:04
Video thumbnail
रूद्रप्रयाग में अचानक सड़क पर उतर गया हेलीकॉप्टर, कार से हो गई टक्कर, वीडियो वायरल ‌
00:54
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles