रांची: पहलगाम हमले का बदला लेने की चर्चाओं के बीच मोदी सरकार ने बहुत बड़ा राजनीतिक फैसला लिया है। एनडीए सरकार ने तय किया है कि वह 2026 में होने वाली जनगणना के साथ ही देश भर में जातीय जनगणना (caste census) भी करवाएगी। मामले में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “देश में जातीय जनगणना कराने का फैसला कांग्रेस के दबाव का परिणाम है। कांग्रेस महाधिवेशन में जातीय जनगणना का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन से लेकर सड़क तक जातीय जनगणना की मांग लगातार उठाते रहे हैं। जब देश भर से ये मांग बीजेपी को परेशान करने लगी तो इसकी घोषणा की गई है।”