हजारीबाग: जिले के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार स्थित ओपन जेल के होल्डिंग कैम्प से तीन बांग्लादेशी कैदियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। हजारीबाग पुलिस को इनकी तलाश में बड़ी कामयाबी मिली है। तीनों कैदी देश की सीमा पार करने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से उन्हें दबोच लिया गया। अब पुलिस इन्हें लेकर हजारीबाग लौट रही है। इस बात की पुष्टि पुलिस मुख्यालय ने की है।
गौरतलब है कि बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिक सोमवार की सुबह हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गए थे। इनमें रीना खान उर्फ फिना देवी, अख्तर खुशी और नजमुल शामिल थे। बता दें कि रीना खान को जामताड़ा जेल से 4 फरवरी 2022, अख्तर खुशी को 28 सितंबर 2024 और नजमुल को 1 मार्च 2025 में हजारीबाग के डिटेंशन केंद्र में शिफ्ट किया गया था।