रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तीन आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की। मुलाकात करने वाले अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक गुमला हारिश बिन जमां, पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक रांची (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर शामिल रहे। तीनों IPS अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और स्थानीय पुलिसिंग को लेकर विचार-विमर्श किया।