रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी मंदिर के पास से अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई, जब पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारों के सौदे के इरादे से वहां पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़ी मंदिर के पास संदेहास्पद स्थिति में दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा रुप में बताया। दोनों अपराधी कांके थाना क्षेत्र के कौंगे जयपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से यूएसए निर्मित दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल फोन, 7200 नकद और एक पल्सर बाइक जब्त की गई है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करके आरोपियों को दबोच लिया। दोनों पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे कांके क्षेत्र में जमीन के धंधे के लिए हथियार और 30 गोलियों के लिए पहाड़ी मंदिर के पास गए थे। वे जमीन के धंधे पर वर्चस्व बनाना चाहते थे।
दोनों ने पुलिस को बताया कि आकाश कुमार वर्मा और संदीप कुमार से हथियार खरीदे हैं। दोनों आरोपी भी मामले में नामजद किए गए हैं। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।