रांची: उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद सिरमटोली फ्लाईओवर पर सड़क हादसा हो गया। गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार थार वाहन ने स्कूटी और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, टक्कर मारने के बाद दोनों गाड़ियों को काफी दूर तक घसीट कर ले गई। पुराने हाई कोर्ट के समीप जाकर बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डोरंडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और थार सवारों की पहचान करने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर ही सीएम हेमंत सोरेन ने फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था।