सिल्ली – सिल्ली हाट बागान स्थित हरि मंदिर में नौवें दिन मंगलवार को जागरण का समापन हुआ। पिछले बुधवार से शुरू इस संकीर्तन में पश्चिम बंगाल, झारखंड से प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियों सोड़ो, पुरूलिया महिला मंडली, सारम्बो महिला मंडली, तोड़ांग, पुतीडीह, तुरदाग, चौड़ा कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर पूरी व्यवस्था की गई। कीर्तन जागरण में आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया जिस पर उपस्थित श्रद्धालु देर रात तक झूमते और जयकारा लगाते रहे। मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। विधायक अमित महतो एवं पूर्व विधायक सुदेश महतो भी जागरण में शामिल हुए। वहीं योगा एंड मेडिटेशन ग्रुप के द्वारा प्रसाद एवं जल का वितरण किया गया।