गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के नक्सल प्रभावित मारोमार पिकेट में सीआरपीएफ के कमांडेंट के निर्देशानुसार सिविक एक्शन प्लान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसपी कुमार गौरव समेत सीआरपीएफ के कमांडेंट मुख्य रूप से उपस्थित थे. सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान के तहत सैकडों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया.

इस अवसर पर सहायक कमांडेट समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.सीआरपीएफ के अधिकारियों ने आठ सौ जरूरतमंद गरीब ग्रामीणों के धोती साड़ी कंबल आदि सामग्री का वितरण किया गया। सीआरपीएफ के जवानों ने आगंतुक सभी ग्रामीणों को अतिथि स्वरूप भरपेट भोजन कराया, इस अवसर पर मारोमार, सुरकुमी, हेनार, हेसवा आदि गांवों के सैकडों ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे.
