नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास में छापेमारी की गई है। कपूरथला हाउस में तलाशी लिए जाने का दावा किया गया। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव चुनाव से ठीक पहले भगवंत मान के आवास की तलाशी ली जा रही है। उधर चुनाव आयोग के सूत्रों ने इस तरह की किसी छापेमारी से इनकार किया है।