रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने मुलाकात की। इस दौरान इकोनॉमी काउंसलर भी उनके साथ उपस्थित रहे। हेमंत सोरेन ने जर्मन राजदूत से कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। दोनों पक्षों के बीच झारखंड और जर्मनी के बीच आर्थिक, औद्योगिक और खनन क्षेत्र में सहयोग को लेकर सकारात्मक और व्यापक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्य में मौजूद खनिज संसाधनों, उद्योगों और निवेश के लिए उपलब्ध अवसरों को साझा करते हुए कहा कि झारखंड औद्योगिक निवेश के लिए एक उभरता हुआ केंद्र है। राज्य सरकार देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित कर रही है और उन्हें हरसंभव सहयोग दे रही है।
जर्मन राजदूत एकरमैन ने बताया कि कोयला खनन और ऊर्जा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में जर्मनी और झारखंड के अनुभवों में समानताएं हैं, जिससे परस्पर सहयोग की संभावना मजबूत होती है। उन्होंने झारखंड के साथ कोल आधारित उद्योगों सहित अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग की इच्छा जताई।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जर्मनी के निवेशकों को राज्य सरकार हर प्रकार की सहायता और अनुकूल वातावरण प्रदान करेगी। बातचीत के अंत में राजदूत श्री एकरमैन ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को जर्मनी आने का आमंत्रण भी सौंपा।