अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक मोड़ टेंपू स्टैंड समीप सोना बीज भण्डार का पूजन कार्य के साथ बिशुनपुरा जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी एवं अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने सामूहिक फीता काट कर शुभारंभ किया। वहीं दुकान के प्रोपराइटर सुमंत मेहता ने बताया कि हमारे सोना बीज भण्डार दुकान में उन्नत किस्म के हाइब्रिड बीज जैसे सब्जी, मूंग, धान, गेहूं, मक्का का हाइब्रिड बीज हमारे पास उपलब्ध है। वहीं उन्होंने बताया कि फसलों के खरपतवार से रक्षा हेतु भी हमारे पास दवाई उपलब्ध है तथा फसलों के विभिन्न प्रकार के कीट पतंगों से रक्षा हेतु कीटनाशक दवाई सहित विभिन्न प्रकार के कीटनाशक मशीन हमारे पास किसानों हेतु उपलब्ध है।
