मोकामा: चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में कार्रवाई तेज हो गई है। जन सुराज समर्थक दुलारचंद की 30 अक्टूबर को हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार देर रात पटना पुलिस की विशेष कार्रवाई के बाद अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया और आज उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने भेजा जेल सुनवाई के दौरान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना लाकर पूछताछ की गई थी, जिसके बाद रविवार को कोर्ट में पेशी हुई।
एसएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला 30 अक्टूबर को मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों और जांच के आधार पर आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी कर दी है और मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मोकामा: अनंत सिंह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, दुलारचंद यादव हत्याकांड में हुई है गिरफ्तारी













