Viral Video: गोवा, जिसे देश-दुनिया के पर्यटक आज़ादी, खूबसूरत समुद्र तट और सुरक्षित माहौल के लिए पसंद करते हैं, वहां हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसने राज्य की पर्यटन छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ भारतीय युवक विदेशी महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी करते नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच पर मौजूद विदेशी महिलाएं शांत माहौल में छुट्टियां एंजॉय कर रही थीं, तभी कुछ युवक उनके पास पहुंचे। शुरू में वे आम पर्यटक की तरह बातचीत करते दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ क्षणों बाद वे जबरन मोबाइल कैमरा निकालकर तस्वीरें लेने लगते हैं।
महिलाएं लगातार उनसे दूर रहने और फोटो न लेने की बात कहती हैं, इसके बावजूद युवक पीछे नहीं हटते। यहां तक कि एक युवक विदेशी महिला के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश करता है और सेल्फी लेने पर जोर देता दिखाई देता है। महिलाओं की असहजता वीडियो में साफ झलकती है।
इसी दौरान बीच पर मौजूद एक भारतीय पर्यटक ने इस पूरी हरकत को अपने फोन में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। जैसे ही मनचलों को एहसास हुआ कि उनकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है, वे वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर ही भड़क उठे। वीडियो में युवक गाली-गलौज करते और उसे धमकाते देखे जा सकते हैं।
वीडियो बनाने वाले शख्स ने साफ कहा है कि उसे पीटने की धमकी दी गई। इस पूरे घटनाक्रम के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। नेटिज़न्स का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से देश की अतिथि-सत्कार की पहचान पर धब्बा लगता है और विदेशी पर्यटक असुरक्षित महसूस करते हैं।
कई यूज़र्स ने गोवा पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।













