Garhwa: गढ़वा शहर के सोनपुरवा में सूरजकुंड के पास सरस्वती नदी में स्टंट करना युवक को भारी पड़ा। सोनपुरवा के ही शाजिद नाम का 18 वर्षीय युवक जैसे ही नदी में छलांग लगाया नदी की तेज धारा में बह गया। काफी खोजबीन किया गया तब जाकर आज सुबह उसका शव मिनी बायपास में बिजली सब स्टेशन के निकट सरस्वती नदी के पुल के पास से झाड़ी से बरामद किया गया है।
