मुरी:-यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मुरी में नए शाखा प्रबंधक के रूप में विपुल कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना ही उनका मुख्य उद्देश्य है एवं वे अपने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर ग्राहकों की सेवा करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सेवा देना ही उनका मूल कर्तव्य है। इससे पूर्व वह रांची ऑडिट विभाग में पदस्थापित थे। उन्होंने यह भी कहा कि शत प्रतिशत लोगों को बैंकिंग सुविधा से जोड़कर लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा एवं बैंक द्वारा सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लाभुकों को तत्परता के साथ दिया जाएगा।
यूनियन बैंक के नए शाखा प्रबंधक ने पदभार ग्रहण किया
- Advertisement -