Bihar Election: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ऐसा बयान दे दिया जिसने राजनीतिक हलचल मचा दी। बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में आर्थिक-सामाजिक असमानता और रोजगार के मुद्दे उठाते हुए कहा कि देश की 90% आबादी दलित, महादलित, पिछड़ी, अति पिछड़ी और अल्पसंख्यक समुदायों से है, लेकिन उन्हें सत्ता और संसाधनों में उचित हिस्सेदारी नहीं मिलती।
राहुल गांधी ने दावा किया कि देश की शीर्ष 500 कंपनियों में पिछड़े और दलित समाज का प्रतिनिधित्व ना के बराबर है। उन्होंने कहा, “500 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची देख लीजिए, आपको पिछड़े या दलित समुदायों का कोई भी व्यक्ति शीर्ष पदों पर नहीं मिलेगा। सारी ताकत, नौकरियां और फैसले केवल 10% के हाथ में हैं। सेना पर भी उन्हीं का नियंत्रण है।”
उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया और बीजेपी ने कांग्रेस तथा राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। भाजपा नेताओं ने उनके बयान को सेना का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सैन्य परंपरा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में रोजगार खत्म कर दिया गया, जिसके चलते राज्य के लोग मजबूरी में देशभर में मजदूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बिहार के लोग पूरे देश में सड़क, फैक्ट्री, टनल, बड़े-बड़े भवन बना रहे हैं। यहां रोजगार न देकर बिहार के युवाओं को मजदूर बना दिया गया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक भूमिका बीजेपी के इशारों पर बदलते रहते हैं और अब राज्य में जदयू–बीजेपी सरकार दोबारा नहीं बन पाएगी।
“किसानों-मजदूरों की आवाज दबा रही सरकार”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है और किसानों, मजदूरों तथा गरीबों की अनदेखी कर रही है। बीजेपी की सरकार केवल बड़े पूंजीपतियों की है। किसान, मजदूर और गरीब अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज दबाने में लगी है।
बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता सेना को लेकर राजनीति कर रहे हैं और यह बयान देश के सैनिकों का मनोबल गिराने वाला है। भाजपा ने दावा किया कि सेना जाति, धर्म या वर्ग से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए काम करती है।
‘सेना 10% आबादी के कंट्रोल में’ बिहार में राहुल गांधी के बयान पर बवाल













