सिल्ली – श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती वीणा देवी रांची जिला उपाध्यक्ष और सिल्ली प्रमुख जीतेन बड़ाइक और निदेशक संजीत कुमार के नेतृत्व में संस्थान के सभी कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए किया गया, ताकि शुद्ध वातावरण, शुद्ध हवा, शुद्ध जल हम सभी को मिल सके जिससे हम सभी लोग का जीवन स्वस्थ और बेहतर हो।
