भाषा मामले में युवाओं की भावनाओं से मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत : झामुमो

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: मंगलवार (10.06.2025) को झामुमो केन्द्रीय समिति, जिला कमिटी, गढ़वा एवं वरिष्ट सदस्यों का बैठक माननीय पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के कल्याणपुर स्थित आवास के सभागार में जिला अध्यक्ष, शम्भू राम जी की अध्यक्षता में किया गया। चर्चा हुई कि भाषा की वजह से पलामू प्रमण्डल के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नियुक्तियों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहाँ की जनभावनाओं को देखते हुए पलामू प्रमण्डल के युवाओं के हित में हिन्दी को जोड़ने के लिए सहानुभूतिपूर्वक विचार करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करने का निर्णय लिया गया ताकि पलामू प्रमण्डल के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में नियुक्ति हो सके।

आज भाषा के मामले पर स्थानीय विधायक का बयान मिडिया में आता है कि झामुमो के नेताओं को पलामू प्रमण्डल में घुसने नहीं देंगे। इसके लिए इन्हें सौ बार जन्म लेना होगा। झामुमो का एक-एक कार्यकर्त्ता इन पर भारी पड़ेगा। इन्हें भाषा के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठना चाहिए। इनके द्वारा इस मामले में झामुमो को जनविरोधी बताया जा रहा है। जिस दिन कैबिनेट में यह पारित हुआ था उसी दिन माननीय पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को मगही, भोजपुरी एवं हिन्दी भाषा जोड़ने हेतु पत्र दिया गया है।

यहाँ के स्थानीय विधायक जिन्हें निर्वाचित हुए सात माह हो गया है। परंतु इनके द्वारा लोगों को भ्रमित एवं ठगने का काम किया जा रहा है। इनके द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से अधिकारियों/संवेदकों से उगाही का कार्य कराया जा रहा है। जो लोग पैसा नहीं दे रहे हैं उन्हें स्थानीय विधायक द्वारा डराया व धमकाया जा रहा है। अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। ये झामुमो की सरकार है। यहाँ जनता के हितों एवं अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। स्थानीय विधायक यदि यह सोचते हैं कि इनके द्वारा पूर्व के दस वर्षों में जो धनशोधन का कार्य किया गया है और उसे जारी रखेंगे, अब यह नहीं चलने वाला है। इनका कथन है कि उनके दस वर्षों में जो कार्य किया गया हैं वही कार्य अभी भी करेंगे। उनकी मनमानी एवं गलत मंशा झामुमो पूरी नहीं होने देगी। स्थानीय विधायक एक तरफ अधिकारियों, अभियंताओं एवं संवेदकों पर अनर्गल बेबुनियाद आरोप लगाते हैं, जबकि वे खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। इनके संरक्षण में बालू का अवैध कारोबार हो रहा है और उसका निश्चित कमीशन इन्हें पहुँचता है। ये सिर्फ प्रेस मिडिया में जनता को बहलाने-फुसलाने एवं दिग्भ्रमीत करने का कार्य करते हैं। ये गढ़वा के निर्वाचित विधायक हैं। जन समस्याओं के निदान के लिए इन्हें ठोस कदम उठाना चाहिए और आज इन्हें विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। परंतु ये भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और दिन-रात भ्रष्टाचार का पौषण कर रहे हैं। इनको विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रमाण के साथ अगर कोई जनविरोधी कार्य एवं विकास विरोधी कार्य किसी भी रूप में हो रहा है तो इन्हें प्रेस मिडिया में बयान-बाजी किये बगैर सड़कों पर उतरना चाहिए। विकास और आमजन को हक अधिकार दिलाने के मुद्दे पर झामुमो भी इनका साथ देगा।

माननीय पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी जनता के हितों एवं अधिकारों के लिए जीवन पर्यंत समर्पित हैं। झामुमो जमीनी पार्टी है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि स्थानीय विधायक जब भी क्षेत्र में निकलते हैं तो उन्हें स्पष्ट रूप से दिखता होगा कि कोरोना काल को छोड़कर शेष अढ़ाई वर्र्षाे में कितना विकास कार्य हुआ है। झामुमो करनी में विश्वास करता है कथनी में नहीं। 09.06.2025 को महान आदिवासी क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के द्वारा बिरसा मुण्डा पार्क-सह-हेलीपैड कल्याणपुर में अधिष्ठापित प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। स्थानीय विधायक कल समाहरणालय आने के बाद भी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर एक भी फूल अर्पित नहीं किये। माननीय पूर्व मंत्री जी के द्वारा निर्मित कराये गये बिरसा मुण्डा पार्क-सह-हेलीपैड में अधिष्ठापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने में शायद इन्हें शर्म और लज्जा आ रही होगी। इनके कार्यकर्त्तागण भी श्रद्धा-सुमन अर्पित नहीं किये। स्थानीय विधायक के पूर्व कार्यकाल दस वर्ष के दौरान विधायक मद की एक भी योजना का शिलापट्ट नजर नहीं आया। विधायक मद की चालिस करोड़ रूपये का कोई हिसाब नहीं है। मुआवजा के नाम पर भी इनके द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित किया जाता है। जिला कमिटी यह दावा करती है कि विकास योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु यदि किसी व्यक्ति की जमीन जाती है तो उसे हर हाल में मुआवजा का भुगतान होगा। स्थानीय विधायक के कार्यकाल में बाईपास नहीं बन पाता। यदि इनके कार्यकाल में यह स्वीकृत होता तो नहीं बन पाता। ये अपनी कमीशन हेतु जगह-जगह पर रोड़ा डालते। ये अपने स्वार्थ में लोगों को दिग्भ्रमित करते हैं।

इस बैठक में जिला सचिव, मो0 शरीफ अंसारी, तनवीर आलम खान, मनोज ठाकुर, राजकिशोर यादव, ताहिर अंसारी, श्रवण कुमार सिंह उर्फ संजय छोटू, शांति देवी, रेखा चौबे, अराधना सिंह, अंजली देवी, दीपमाला, बिरेन्द्र प्रसाद, प्रकाश चन्द्र पाठक, मनोज कुमार तिवारी, रामचन्द्र राम, सुनिल कुमार गौतम, अखिलेश कुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Video thumbnail
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चमत्कार, विमान का लोहा तक गल गया, लेकिन मलबे से सुरक्षित मिली भगवद् गीता
01:27
Video thumbnail
और थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग
01:08
Video thumbnail
ओडिशा से आकर प्रेमी के घर रह रही युवती से मारपीट, रेस्क्यू करने पहुंची गढ़वा पुलिस पर हमला!
02:55
Video thumbnail
इजराइल की ईरान के परमाणु ठिकानों पर स्ट्राइक, दहलाया, बैकफुट पर ईरान ,इमरजेंसी घोषित ,एयरस्पेस बंद
08:19
Video thumbnail
पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री का गर्म जोशी से किया गया स्वागत
00:39
Video thumbnail
पलामू प्रमंडल की भाषाओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों? पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही बोले....!
01:29
Video thumbnail
रांची में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीटा, होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल
01:48
Video thumbnail
धरती आबा को श्रद्धा सुमन: गढ़वा में मनाई गई बिरसा मुंडा की 124वीं पुण्यतिथि
02:32
Video thumbnail
मैं भी यहीं रहना चाहता हूं...कब्र के सामने फूट-फूट कर रोया पिता; वीडियो देखकर रो देंगे आप भी
02:04
Video thumbnail
रूद्रप्रयाग में अचानक सड़क पर उतर गया हेलीकॉप्टर, कार से हो गई टक्कर, वीडियो वायरल ‌
00:54
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles