---Advertisement---

जम्मू के सुंजवां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

On: September 2, 2024 2:17 PM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: जम्मू संभाग के सुंजवां इलाके में एक सैन्य कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी के बाद, हमलावरों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

यह हमला सुबह 11 बजे हुआ। आतंकियों ने आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया। हमले के जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर आतंकियों को खोज रही है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है।

जम्मू कश्मीर में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आतंकी हमले लोगों की चिंता भी बढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ महीनो में जम्मू में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हालांकि सुरक्षा बलों ने भी कई आतंकियों को ढेर किया। लेकिन हमारे कई जवान भी शहीद हुए हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है और जम्मू में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now